उत्तरप्रदेशप्रधान संपादक ऋषि त्यागी
कोतवाली देहात। मैक्स रियल स्टेट के कारोबारियों ने पीडब्ल्यूडी के संकेत बोर्ड पर क्या अपना कब्जा…
रिपोर्ट सौरभ त्यागी कोतवाली देहात

कोतवाली देहात। पीडब्ल्यूडी के संकेत बोर्ड पर मैक्स रियल स्टेट सर्विस के मालिक मोहम्मद सलमान ने लगा दिया अपना हार्डिंग संकेत न मिलने पर वाहन चालक रास्ता भटक रहे हैं आपको बता दें कि यह संकेत बोर्ड कोतवाली देहात के प्रांतीय खंड बिजनौर नहटोर मार्ग कोतवाली देहात तिराहे पर लगा है जिसमें साफ-साफ लिखा है कि सभी ग्राम वासियों को नववर्ष व गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामना इस पर यह भी लिखा है कि मैक्स रियल सर्विस हमारे यहां आसान किस्तों पर एवं केस में आकर्षित प्लाट उपलब्ध है ऑफिस निकट सिटी हॉस्पिटल नूरपुर रोड बिजनौर के जो मालिक है मोहम्मद सलमान है आप देख सकते हैं कि ऐसे रियल स्टेट के कारोबारियों ने पीडब्ल्यूडी के संकेत बोर्ड को अपने होर्डिंग लगाकर कब्जा कर लिया है।
सूत्रों की माने तो ऐसे रियल स्टेट के कारोबारियों ने जनपद बिजनौर में कई जगह पीडब्ल्यूडी विभाग के अन्य विभाग के संकेत बोर्डो पर अपने रियल स्टेट कारोबार के बोर्ड लगा रखे हैं।
अब देखना होगा कि पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी इस मामले में क्या संज्ञान लेते हैं।