
चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लिए चुनावी तारीखों का एलान कर दिया है. यूपी में 403 सीटों पर सात चरणों (7 Phase) में मतदान कराएं जाएंगे. पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा. मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा (Sushil Chandra) ने तारीखों का एलान किया. 10 मार्च को वोटों (Vote Counting) की गिनती के साथ नतीजों का एलान हो जाएगा. चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है. चुनाव के दौरान कोरोना गाइडलाइंस (Corona Guidelines) को लेकर भी खास निर्देश दिए गए हैं.