उत्तरप्रदेशप्रधान संपादक ऋषि त्यागी
चांदपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय शिविर के तृतीय दिवस नशा मुक्ति एवं युवा कल्याण दिवस के रूप में मनाया गया..
रिपोर्ट सौरभ त्यागी बिजनौर

चांदपुरा। हिंदू इंटर कॉलेज चांदपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय शिविर के तृतीय दिवस नशा मुक्ति एवं युवा कल्याण दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर विकास भारती जूनियर स्कूल में आयोजित शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि विपिन पांडे जी एवं विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार शर्मा जी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया, मुख्य अतिथि ने कहा कि नशा करने से परिवार नष्ट हो जाता है, बच्चों का भविष्य नष्ट हो जाता है, आर्थिक कठिनाइयां आती हैं प्रधानाचार्य नशे के दुष्परिणामो पर विस्तार से बताया। इस अवसर पर नशामुक्ति रैली को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि यो द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया कार्यक्रम में शहर स्वरूप सिंगर आदित्य प्रियांश अनमोल सुमित अक्षय कुमार आदि स्वयंसेवकों ने गीत कविताएं एवं भाषण द्वारा जागरूक किया कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यापक साजिद का विशेष सहयोग रहा। हिंदू इंटर कॉलेज के अध्यापक पुनीत कुमार ने स्वयंसेवकों का संचालन, सहायक कार्यक्रम अधिकारी प्रेमपाल जी ने किया।