उत्तरप्रदेशप्रधान संपादक ऋषि त्यागी
कोतवाली देहात, विद्यालय के0 एस0 चिल्ड्रेन्स अकेडमी, कोतवाली में विज्ञान , शिल्प व कला प्रदर्शनी का आयोजन।
रिपोर्ट सौरभ त्यागी कोतवाली देहात बिजनौर

विद्यालय के0 एस0 चिल्ड्रेन्स अकेडमी, कोतवाली में विज्ञान , शिल्प व कला प्रदर्शनी का आयोजन।
कोतवाली देहात। के0 एस0 चिल्ड्रन एकेडमी, कोतवाली देहात, में विज्ञान, शिल्प और कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमे बच्चो ने उत्कृष्ठ नमूने पेश कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य वैज्ञानिक चेतना व शिल्प कला को विकसित करना था। प्रधानाचार्य श्री इंद्रपाल सिंह ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया ओर कहा कि ऐसे आयोजन से छात्रों में विज्ञान एवं कला के प्रति रुचि बढ़ती है विज्ञान प्रदर्शनी व आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी में हजारों अभिभावकों ने पहुंच कर बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को सराहा छात्रों के द्वारा बनाए गए मॉडल के बारे में जाना और बच्चों के इस प्रदर्शन को देखते हुए अध्यापकों व स्कूल के कार्य की सराहना की। प्रदर्शनी में मुख्य रूप से पार्कर, सोलर, आकर्षण के केंद्र रहे, इसके अतिरिक्त एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, चिड़ियाघर, स्मार्ट डस्टबिन, वाटर फाउंटेन समेत अन्य मॉडल्स ने वाह वाही लूटी। विज्ञान व कला प्रदर्शनी के माध्यम से छात्रों में रचनात्मक शैली और पर्यावरण के प्रति उनकी रुचि बढ़ेगी और उनमें बौद्धिक व रचनात्मक क्षमता का विकास होगा। प्रधानाचार्य इंद्रपाल सिंह ने बच्चों की स्कूल उत्कृष्ठ प्रतिभा की प्रशंसा की व शुभकामनाएं दी।