उत्तर प्रदेश

UP: फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी करने वाला शिक्षक निलंबित

जहांगीरगंज (अंबेडकरनगर)। फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर बेसिक शिक्षा विभाग में नौकरी करने वाले सहायक अध्यापक को निलंबित कर दिया गया। इसकी शिकायत बीते दिनों की गई थी। बीएसए बीपी सिंह ने निलंबन के साथ ही विस्तृत जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की है।

 

UP बेसिक शिक्षा विभाग, फर्जी प्रमाणपत्रों पर नौकरी करने वाला शिक्षक निलंबित

उदयभान सिंह यादव जहांगीरगंज शिक्षाक्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सिरसिया जमुनीपुर में सहायक अध्यापक के तौर पर अब तक कार्यरत रहे। उनके खिलाफ आजमगढ़ निवासी रामनिवास यादव ने महानिदेशक स्कूल शिक्षा को पत्र देकर फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर नौकरी करने का आरोप लगाया था।

 

 

 

 

 

महानिदेशक के आदेश पर बीएसए ने जांच कराया तो खंड शिक्षा अधिकारी जहांगीरगंज की जांच में कई तरह की गड़बड़ी पाई गई। इसमें कूटरचना भी शामिल थी। इस पर संबंधित शिक्षक को अपना पक्ष रखने के लिए मौका दिया गया लेकिन उन्होंने टालमटोल की।

 

 

 

इस पर बीएसए बीपी सिंह ने सहायक अध्यापक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इसके साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय मीनाक्षी सिंह, अकबरपुर बीईओ धनपत यादव व बीईओ बसखारी कृष्णकुमार सिंह को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। कहा गया है कि जांच पूरी कर रिपोर्ट उपलब्ध कराएं जिससे आगे की प्रक्रिया अपनाई जा सके।

Rishi Tyagi

हमारा न्यूज़ चैनल से जुड़ने के लिए संपर्क करें 9458745571

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!