UNCATEGORIZEDएक्सक्लूजिव खबरेंप्रधान संपादक ऋषि त्यागी
CDS General Bipin Rawat Death News Live: सीडीएस जनरल बिपिन रावत और अन्य सैनिकों को पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
ब्यूरो रिपोर्ट

CDS General Bipin Rawat Death News Live: सीडीएस जनरल बिपिन रावत और अन्य सैनिकों को पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
पालम एयरपोर्ट पहुंचे पीएम मोदी। सीडीएस जनरल बिपिन रावत और अन्य सैनिकों को दी श्रद्धांजलि। इसके बाद पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी।
रक्षा मंत्री भी पालम एयरबेस पहुंचे
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट भी पालम एयरबेस पहुंचे। उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर उनका ढांढस बंधाया।
सिर्फ चार शवों की ही पहचान हो पाई
बताया जा रहा है कि अब तक सिर्फ सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर और लांस नायक विवेक कुमार के शवों की ही पहचान की गई है।
एनएसए डोभाल पालम एयरपोर्ट पहुंचे
एनएसए अजित डोभाल पालम एयरपोर्ट पहुंचे। यहां उन्होंने हादसे जान गंवाने वालों के परिजनों से मुलाकात की।
सीडीएस बिपिन रावत की बेटियां हुईं भावुक
पालम एयरपोर्ट पर सीडीएस बिपिन रावत की दोनों बेटियां भी मौजूद हैं। पार्थिव शरीर के यहां पहुंचते ही उनकी आंखों से आंसू बहने लगे। इसके अलावा यहां कुछ दूसरे सैन्यकर्मियों के रिश्तेदार भी मौजूद हैं।
दिल्ली पहुंचे सभी 13 लोगों के पार्थिव शरीर
कुन्नूर में सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए सभी 13 मृतकों के पार्थिव शरीर को विमान से दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर लाया गया। यहां सीडीएस जनरल बिपिन रावत और अन्य सभी को श्रद्धांजलि दी जाएगी। पीएम मोदी, राजनाथ सिंह, एनएसए डोभाल और तीनों सेनाओं के प्रमुख श्रद्धांजलि देने यहां पहुंचेंगे।