पंजाब
पंजाब: नवजोत सिद्धू मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचने के लिए और कितने रंग बदलेंगे..
ब्यूरो रिपोर्ट

पंजाब
नवजोत सिद्धू मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचने के लिए और कितने रंग बदलेंगे..
या फिर बैरंग होकर किसी और पार्टी का दामन थामने की जुगत में
या टीवी शो में फिर ताली ठोंकने में लग जाएंगे।
नवजोत सिंह सिद्धू जबसे राजनीति में आए हैं नई नई जोत जला रहे हैं!
कभी भाजपा में जाते हैं तो कभी कांग्रेस में आते हैं और वहां उठापटक में लग जाते हैं!
कभी कप्तान अमरिंदर सिंह की कुर्सी छीनते हैं तो कभी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का पद हथिया लेते हैं!
अब कांग्रेस अध्यक्ष का पद छोड़ फिर से नया राग अलापने में लग गए हैं कि मैं समझौता नहीं कर सकता!
अब लग रहा है व नए मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी से भी खुश नहीं हैं और शायद खुद ही मुख्यमंत्री बनने के सपने देख रहे हैं!
देखना यह है कि विघ्नसंतोषी नवजोत सिद्धू मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचने के लिए और कितने रंग बदलते हैं
या फिर बैरंग होकर किसी और पार्टी का दामन थामने की जुगत में लग जाएंगे या टीवी शो में फिर ताली ठोंकने में लग जाएंगे!!