
राजस्थान।
पाकिस्तान का जासूस संदीप गिरफ्तार।
गैस एजेंसी का मालिक है आरोपी।
आर्मी एरिया में मुहैया कराता था गैस कनेक्शन।
पुणे/जयपुर, एक संयुक्त अभियान में, पुणे और राजस्थान स्टेट इंटेलिजेंस स्थित सेना की दक्षिणी कमान के सैन्य खुफिया (एमआई) ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में झुंझुनू में एक गैस एजेंसी के मालिक को गिरफ्तार किया है। आरोपी आर्मी एरिया में गैस कनेक्शन देता था।
आरोपी संदीप कुमार (30) के खिलाफ नरहर, झुंझुनू, राजस्थान से प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उस पर आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत अपराध का आरोप लगाया गया है।
डीजी (इंटेलिजेंस) उमेश मिश्रा के अनुसार, आरोपी व्हाट्सएप मैसेज, व्हाट्सएप ऑडियो और वीडियो कॉल पर पाकिस्तान स्थित आईएसआई अधिकारी के संपर्क में था। उन्होंने आर्मी एरिया की तस्वीरें और डिटेल्स शेयर की थीं।
संदीप इंडेन गैस एजेंसी के मालिक हैं और नरहर आर्मी कैंप क्षेत्र की सड़क के ठीक उस पार रहते हैं। मिश्रा ने कहा कि वह सेना क्षेत्र में गैस कनेक्शन मुहैया करा रहा था।
अधिकारियों के मुताबिक आरोपी जुलाई से ही एक पाकिस्तानी हैंडलर से पैसे के लिए भारतीय सेना के बारे में जानकारी मुहैया करा रहा था.
आरोपी को 12 सितंबर को हिरासत में लिया गया था। जयपुर के संयुक्त पूछताछ केंद्र में विभिन्न एजेंसियों ने उससे पूछताछ की और फिर गिरफ्तार कर लिया। तकनीकी विश्लेषण के बाद उसके फोन से कई आपत्तिजनक जानकारियां बरामद की गई हैं