धामपुर थाना क्षेत्र के गांव बसेड़ा कुंवर में कथित रूप से एक सड़क दुर्घटना में साथियों की मौत होने की सूचना देने के मामले में नया मोड़ आ गया है।
पुलिस ने इस मामले में मृतक के भाई की तहरीर पर हत्या और षड्यंत्र रचने के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इसमें चार युवकों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है। कोतवाल ने भी मामले की पुष्टि की है।
आपको बताते चलें कि 11 अगस्त को थाना क्षेत्र के गांव बसेड़ा कुंवर के निकट एक तालाब में एक कार पानी में पलटी हुई मिली थी। इस घटना में मुरादाबाद के कांठ के फकीर गंज निवासी लगभग 24 वर्षीय दिव्यांशु उर्फ रोहित कुमार पुत्र भोपाल सिंह तथा गांव सलेम सराय निवासी एयरफोर्स कर्मी मनु प्रताप की मौत हो गई थी। मामले में अब नया मोड़ सामने आ गया है। मृतक दिव्यांशु के भाई मोहित ने पुलिस को जो तहरीर दी है, उसमें उन्होंने दिव्यांशु के चार दोस्तों पर हत्या की आशंका जताई है। हत्या की आशंका के पीछे कई बिंदुओं को आधार बनाया है। कोतवाल जीत सिंह ने बताया कि मामले में आरोपी टिंकू उर्फ सूर्य प्रताप पुत्र त्रिलोकी सिंह बसेड़ा कुंवर, धर्मेंद्र उर्फ सोनू चौहान पुत्र बाबूराम बसेड़ा, कुंवर, अभिषेक पुत्र उदल सिंह तथा दीपक पुत्र वीरेंद्र के खिलाफ हत्या और अपराधिक षड्यंत्र की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
Hello.
Need leads for your business? We have a limited offer where we sell almost 400 million executives around the world in 165 countries for $299.
Or you can buy your country individually for $99.
http://www.SunDataGroup.one
We have an amazing database of leads for you.
All countries are $99 and you can buy the entire world 165 countries for $179.
This offer is valid till Friday.
http://www.SunDataGroup.one