UNCATEGORIZEDगुजरात
अहमदाबाद: टेक्सटाइल गोदाम में धमाका, अमरोहा के दो युवकों सहीत नौ लोगों की मौत
ब्यूरो रिपोर्ट

अहमदाबाद: टेक्सटाइल गोदाम में धमाका, अमरोहा के दो युवकों सहीत नौ लोगों की मौत
अमरोहा।गुजरात स्टेट के अहमदाबाद शहर के पिराणा-पीपलज रोड पर एक केमिकल की फैक्ट्री में बुधवार सुबह 11 बजे जोरदार धमाके के बाद आस-पास के 9 गोदामों में आग लगने से अमरोहा के दो युवकों सहित नौ लोगों की मौत की खबर है।वहीं कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल लोगों को शहर के मणिनगर स्थित एल जी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जिनकी हालत नाजुक बनीं हुई बताई गई।गौरतलब है कि जनपद अमरोहा के थाना नौगावां क्षेत्र के गांव लोदीपुर वामजरा निवासी कलवा अहमद (40) पुत्र बुन्दु शाह एवं यूनूस मलिक(35) पुत्र झूडें खा वर्तमान निवास हसनपुर क्षेत्र के गांव ढक्का है।वह अहमदाबाद के पिपलाज रोड के नानूकाका एस्टेट में स्थित टेक्सटाइल गोदाम में कोटनवेस्ट का कार्य करते थे।जिसमें बुधवार को अचानक पिराणा डंपिंग यार्ड के पास गणेशनगर इलाके में केमिकल की फैक्ट्री में भीषण ब्लास्ट हुआ जिसने आस-पास के कपड़े के 9 गोदामों को अपनी चपेट में लिया। कपड़े के गोदाम सहित 3-4 गोदाम की छत धराशायी हो गई। इन गोदामों में फंसे 25 को फायर ब्रिगेड कर्मियों ने निकाला। इनमे से अमरोहा के दो युवकों सहित नौ लोगों की मौत होने की खबर है। वहीं अन्य की हालत गंभीर बताई जाती है।आग इतनी भयंकर थी कि पीडि़त गोदाम से भाग ही नहीं सके। घटना का पता चलते ही स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। इसके बाद एएफईएस के 24 फायर टेन्डर और 50 अग्निशमन कर्मी सहित 12 फायर फाइटर वाहन तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। मृतक के साथ के लोगों ने दूरभाष पर बताया कि केमिकल यूनिट में पहले लगातार 5 धमाके हुए और यह केमिकल फैक्ट्री अवैध तौर पर चलाई जा रही थी। फिलहाल, राहत और बचाव कार्य जारी बताया गया।